ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर:शादी में दुल्हन के जीवन चोरी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के नाबालिग समेत तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। एसएसपी डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 7 नवंबर को रुद्रपुर के सिटी क्लब में नई बस्ती, काशीपुर निवासी आशा रावत पत्नी राजेंद्र रावत के बेटे की शादी थी। जयमाल के दौरान उनके पर्स को चोरी कर लिया गया था।
जिसमें दो सोने की नथ, एक मांग का टीका, एक मंगलसूत्र, मोबाइल जिनकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख थी, चोरी चला गया था। इस मामले में 8 नवंबर को आशा रावत की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आज इस घटना का खुलासा करते हुए ग्राम कड़िया सासी, थाना वोडा नोटा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश निवासी ज्वाला प्रसाद तथा ग्राम जाट खेड़ी पिपलिया, थाना बोडा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश निवासी एरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ ही एक नाबालिग भी शामिल था, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
+ There are no comments
Add yours