ट्रेलर से पहले रिलीज हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ये वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बस कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। रमजान खत्म होने के साथ ही ईद पर ये फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म के गाने और टीजर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर की बारी है। इस बीच फिल्म से नया वीडियो जारी किया गया है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के इस नए वीडियो ने आते ही तहलका मचा दिया है। रिलीज के चंद मिनटों में ये एक्स पर ट्रेंड करने लगा।
ट्रेलर से पहले रिलीज हुआ वीडियो

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर से पहले फिल्म के इस वीडियो में फैंस के बीच एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के डायरेक्टर ने 8 सेकेंड के इस वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने कहा, “वे राख के ढेर में से फिर लौटेंगे।” ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के वीडियो में दो घुड़सवार एक अंधेरी गली में जाते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्रेंड हुआ ‘बड़े मियां छोटे मियां’

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के इस वीडियो में किसी का चेहरा नहीं रिवील किया गया है, लेकिन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हैं। इसके साथ ही वीडियो को ट्रेलर का हिस्सा बताया जा रहा है। हालांकि, ये तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर रिलीज के साथ ही साफ हो पाएगा।

यह भी पढ़ें-IPL 2024 से ठीक 3 दिन पहले Gujarat Titans के स्टार ने मचाया धमाल; 4 विकेट लेकर तोड़ी विरोधियों की कमर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours