खबर रफ़्तार,देहरादून : उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ अफसर जगदीश पंत की उपलब्धियों का ये एक नया शिखर है। देहरादून में बतौर प्रतिसार निरीक्षक जगदीश पंत को इस बार 26 जनवरी के मौके पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया गया है। पुलिस की सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिये ये मेडल बेहद चुनिंदा अफसरों को दिया जाता है।
उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ अफसर जगदीश पंत
जगदीश पंत मूल रूप से चौखुटिया के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी 12वीं तक की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया से ली है। पुलिस सेवा के शुरुआती दिनों में ही उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम देकर अपनी काबिलियत की धमक दिखा दी थी। हैदराबाद में बेहद कड़ा कमांडो कोर्स कर चुके पंत ने SDRF में तैनाती के दौरान केदारनाथ और बर्फ से ढकी दूसरी चोटियों पर सराहनीय कार्य किया। केदारनाथ में यात्रियों की जान बचाने के लिए भी जगदीश पंत को सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा तीन साल पहले भी उत्कृष्क कार्यों को लिये जगदीश पंत को डीजीपी मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।
पुलिस की व्यस्त सेवा में रहते हुए भी जगदीश हमेशा अपने इलाके के लिए किये जाने वाले सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। कोरोना की त्रासदी के दौरान उनके प्रयासों को CHC चौखुटिया को करीब दस लाख रुपये कि मेडिकल सामाग्री मुहैया हो पाई।जगदीश पंत की इस उपलब्धि पर गेवाड़ घाटी के साथ साथ पूरे उत्तराखंड को गर्व है।
+ There are no comments
Add yours