दीवार काटकर बैंक में घुसे चोर, लेकिन नहीं चुराए पैसे- सिर्फ करने आए थे यह काम; पुलिस हैरान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : इटौंजा के महोना में यूको बैंक में रविवार रात दीवार काटकर घुसे चोरों ने पासबुक प्रिंटिंग मशीन तोड़ डाली। बैंक में घुसने से पहले चोरों ने बिजली की सप्लाई और सीसी कैमरे का तार काट दिया था। चेस्ट तक जा रहे थे। इस बीच गश्त कर रहे पीआरवी का हार्न सुनकर चोर भाग निकले।

दीवार काटकर घुसे थे अंदर

पुलिस और बैंक प्रबंधक का दावा है कि चोर बैंक के चेस्ट तक नहीं पहुंच पाए। इस लिए रुपये नहीं ले जा सके। सोमवार सुबह शाखा प्रबंधक जयशंकर बाजपेयी और कर्मचारी पहुंचे। बैंक खोलकर अंदर दाखिल हुए तो पिछले हिस्से की दीवार कटी थी। यह देख प्रबंधक और कर्मचारी भौचक्के रह गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

एसीपी बीकेटी अभिनव और कार्यवाहक थानाप्रभारी ओपी तिवारी मौके पर पहुंचे। तफ्तीश शुरू की। चोर साबड़ और बेल्चा भी जल्द बाजी में बैंक में छोड़ गए। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। बैंक प्रबंधक ने बताया कि पासबुक प्रिंटिंग मशीन चोरों ने तोड़ दी थी। हालांकि चोर बैंक के चेस्ट तक नहीं पहुंच सके। इस लिए रुपया नहीं ले जा सके।

कुछ देर पहले ही पुलिस बैंक चेक करके गई थी। इसके बाद ही चोर पहुंचे हैं। कुछ देर बाद फिर पीआरवी गश्त कर रही थी। पुलिस कर्मियों ने उसकी फोटो भी थाने के ग्रुप पर डाली थी। तफ्तीश हुई तो उसी समय चोर एक कैमरे में भागते दिखे। सुबह बैंक में काफी संख्या में ग्राहक लेन-देन के लिए ग्राहक पहुंचे पर उनका काम नहीं हो सका। बैंक का काम बाधित रहा। एसीपी ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours