देवरिया में आपसी बंटवारे को लेकर जमकर हुई मारपीट, बड़े भाई की मौत, मचा हड़कंप

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देवरिया : जिले के तरकुलवा थाना के पोखरभिंडा में मंगलवार की दोपहर दो सगे भाइयों में आपसी बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। अचानक बड़ा भाई घायल होकर गिर गया। उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। उधर मारपीट में वृद्ध की मौत की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और जांच की।

गांव के 62 वर्षीय मुमताज व उनके भाई इलताफ के बीच सहन की भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद होने लगा। उसके बाद दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी।

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस जे का परीक्षाफल, विशाल ठाकुर ने किया टॉप, हरिद्वार के आकाश भी बने जज

मामूली चोट लगने से मुमताज गिर गए। लोगों के सहयोग से उन्हें सीएचसी पथरदेवा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि भूमि बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ है। विवाद के दौरान ही बड़े भाई गिर गए हैं। वह हृदय रोग से पीड़ित थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours