
ख़बर रफ़्तार, फरीदाबाद: संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पांच महीने से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। युवती की डिलीवरी होने के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपित के पड़ोस में ही एक युवती परिवार सहित रहती थी। इसके माता-पिता दिन में काम पर चले जाते थे। आरोपित ने युवती से दोस्ती कर ली। उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इससे युवती गर्भवती हो गई। शुरू के महीनों में उसके स्वजन को इस बारे में पता नहीं लगा।
नवंबर 2023 में युवती की तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले गए। वहां पता लगा कि वह गर्भवती है। 30 नवंबर 2023 को उसकी डिलीवरी हुई। आरोपित को जब इस बात का पता लगा तो वह यहां से भाग गया। युवती के पिता की शिकायत के आधार पर थाने में पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपित की तलाश के लिए टीम गठित की गई। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल-बदल कर रहने लगा।पुलिस लगातार उसके पीछे लग रही थी। अब पुलिस ने उसे सरूरपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित यहां से भिवाड़ी चला गया था। वहां नौकरी करने लगा। अब वह किसी काम से फरीदाबाद आया था। पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours