ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: एसबीआइ क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 की घोषणा की राह देख रहे लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स (JA) के 8,283 पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2024) आज यानी बृहस्पतिवार, 15 फरवरी 2024 को अब से बस कुछ ही देर में घोषित कर देगा। बैंक द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर जारी अपडेट के अनुसार नतीजे बहुत जल्द (Shortly) जारी किए जाएंगे।
ऐसे में जो उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5 से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित जूनियर एसोशिएट्स प्रीलिम्स में सम्मिलित हुए थे, वे जल्द ही अपना परिणाम देख सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि SBI द्वारा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2024) के अंतर्गत उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे, जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण में आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा (Mains) में सम्मिलित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन कैंडिडेट्स के रोल नंबर की लिस्ट SBI की वेबसाइट पर प्रकाशित होगी।

मेंस का एडमिट कार्ड भी होगा जारी
जिन कैंडिडेट्स को स्टेट बैंक द्वारा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2024) में सफल घोषित किया जाएगा, उन्हें मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) भी आज ही जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार एक्टिव लिंक के माध्यम से अपना मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि SBI ने क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक किए जाने की घोषणा की है।
+ There are no comments
Add yours