झोपड़ी से रात को आती थी खटर-पटर की आवाज, चुपके से पहुंच गई पुलिस की टीम, और फिर…

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरदोई: चुनाव को लेकर पुलिस अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान चला रही है। अब तक कई शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। वहीं मंगलवार रात मल्लावां पुलिस ने झोपड़ी में चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तमंचे व उपकरण के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस सूचना पर टीम ने बुधवार रात मौके पर पहुंचकर छापा मारा और घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पांच तमंचे निर्मित व चार अर्द्धनिर्मित तमंचे, दो कारतूस, दो खोखा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पता देवीपुरवा का शेर सिंह उर्फ शेरा, रामलखन, गंज जलालाबाद का अजीत कुमार बताया। कड़ाई से पूछने पर बताया कि वह असलहा बनाकर उचित दामों में बेचकर अर्जित धन को बराबर में बांटकर जीवन-यापन करते हैं।

एएसपी ने बताया कि शेर सिंह उर्फ शेरा के विरुद्ध आठ मामले व रामलखन पर दो और अजीत के विरुद्ध चार मामले दर्ज हैं। पूछताछ कर तीनों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:- हरदोई में पुलिस कर्मियों पर भड़के एसपी केशव चंद्र, कहा- ‘बर्खास्त कर दूंगा’, वीडियो वायरल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours