उधम सिंह नगर: पतरामपुर क्षेत्र के मेघावाला गांव में एक घर मे खतरनाक कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की हिदायत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पतरामपुर रेंज से खबर सामने आ रही है। दरअसल, तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले सांप निकल रहे है। इसी बीच बीती शाम पतरामपुर क्षेत्र के गांव मेघावाला गांव में एक घर मे खतरनाक कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। ऐसे में विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज में आए दिन सर्पदंश के कारण लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इसके चलते बीते दो दिन पूर्व भी जसपुर के कलियावाला गांव में सर्पदंश से एक व्यक्ति की जान गई है। वहीं,मालधन क्षेत्र में भी सांप के काटने से एक मौत की सूचना मिली है। वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर धर्मानंद सुनाल ने जानकारी दी है ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सांप निकलने की सूचना मिली है। इस दौरान पहली घटना का सांप कॉमन केरेथ नसल का है। जो रात्रि में अटैक करता है और घरों के आस पास दिखाई देता है। वहीं दूसरा सांप रसेल वाइपर और तीसरा कोबरा है। बताया गया कि इस समय रसेल वाइपर ओर कॉमन केरेथ के काटने के ज्यादा मामले सामने आ रहे है। इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि इस दौरान बचाव के लिए घर के आस पास साफ सफाई रखे। साथ ही रात्रि में उजाला रखे ओर बिस्तर में सोने से पहले अच्छी तरह बिस्तर को झाड़ ले। वहीं आगे कहा कि मेघवाला गांव से सौरभ चौहान के घर से एक कोबरा सांप निकलने की सूचना आई थी। इसके चलते वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सांप का रेस्क्यू कर लिया गया। इसके अतिरिक्त सांप को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें- उधम सिंह नगर: पतरामपुर क्षेत्र के मेघावाला गांव में एक घर मे खतरनाक कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की हिदायत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours