
खबर रफ़्तार, उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: प्रदेश में नामांकन खत्म होने के बाद इन दिनों नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। आयोग से जारी आंकड़ों ने पंचायतों की सियासी भूमि पर महिलाओं की धमक की नई कहानी बयां की है।
गांव की छोटी सरकार के चुनाव में महिला उम्मीदवारों की बड़ी धमक दिखाई दी है। नामांकन के आंकड़ों ने रिकॉर्ड बना दिया। वैसे तो सरकार ने 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हुई हैं लेकिन नामांकन का आंकड़ा 59 फीसदी पर पहुंच गया।
प्रदेश में नामांकन खत्म होने के बाद इन दिनों नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। आयोग से जारी आंकड़ों ने पंचायतों की सियासी भूमि पर महिलाओं की धमक की नई कहानी बयां की है। चुनाव के लिए 63,569 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 37,356 है जो कि कुल दाखिल नामांकन का 59 प्रतिशत है।
आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों में भी इस बार काफी अच्छा उत्साह नजर आया है। अनुसूचित जनजाति की 2,401, अनुसूचित जाति की 11,208 और अन्य पिछड़ा वर्ग की 4,532 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
+ There are no comments
Add yours