उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पंचायतों की सियासी भूमि पर महिलाओं की धमक की नई कहानी बयां, 59 फीसदी पहुंचा आंकड़ा

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: प्रदेश में नामांकन खत्म होने के बाद इन दिनों नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। आयोग से जारी आंकड़ों ने पंचायतों की सियासी भूमि पर महिलाओं की धमक की नई कहानी बयां की है।

गांव की छोटी सरकार के चुनाव में महिला उम्मीदवारों की बड़ी धमक दिखाई दी है। नामांकन के आंकड़ों ने रिकॉर्ड बना दिया। वैसे तो सरकार ने 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हुई हैं लेकिन नामांकन का आंकड़ा 59 फीसदी पर पहुंच गया।

प्रदेश में नामांकन खत्म होने के बाद इन दिनों नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। आयोग से जारी आंकड़ों ने पंचायतों की सियासी भूमि पर महिलाओं की धमक की नई कहानी बयां की है। चुनाव के लिए 63,569 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 37,356 है जो कि कुल दाखिल नामांकन का 59 प्रतिशत है।

आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों में भी इस बार काफी अच्छा उत्साह नजर आया है। अनुसूचित जनजाति की 2,401, अनुसूचित जाति की 11,208 और अन्य पिछड़ा वर्ग की 4,532 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

किस पद के लिए कितनी महिला उम्मीदवार

 

पदनाम कुल पद कुल नामांकन महिला उम्मीदवार
सदस्य जिला पंचायत 358 1,885 931
सदस्य क्षेत्र पंचायत 2,974 11,478 6,221
ग्राम प्रधान 7,499 21,912 12,510
सदस्य ग्राम पंचायत 55,587 28,294 17,694

आज नामांकन जांच का आखिरी दिन

प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुधवार को नामांकन जांच का आखिरी दिन होगा। इसके बाद नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। 14 जुलाई को पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। प्रदेश में प्रथम व द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया दो से पांच जुलाई के बीच हुई थीं। इसके बाद सात जुलाई से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई, जो कि बुधवार को खत्म हो जाएगी। जांच के दौरान जो नामांकन मानकों के हिसाब से पूरे नहीं होंगे, उन्हें निरस्त किया जाएगा। बचे हुए सभी प्रत्याशियों को 10 व 11 जुलाई को नामांकन वापसी का मौका दिया जाएगा। 11 जुलाई को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी खत्म होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। सूची में शामिल इन प्रत्याशियों में से प्रथम चरण के लिए 14 जुलाई को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई को होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours