ख़बर रफ़्तार, बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे ने बृहस्पतिवार को टनकपुर-बरेली-टनकपुर के बीच विशेष ट्रेन की समय सारणी जारी की है। टनकपुर-मथुरा के बीच सप्ताह में पांच दिन चलने वाली विशेष ट्रेन का विस्तार 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। इस ट्रेन को 30 अप्रैल तक चलाया जाना था। इन ट्रेनों के संचालन से पूर्णागिरि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि की यात्रा आसान होगी।
05307 टनकपुर-बरेली जंक्शन विशेष ट्रेन 28 अप्रैल से अगले आदेशों तक प्रतिदिन रात 21:30 बजे टनकपुर से चलने के बाद बनबसा, खटीमा, पीलीभीत होते हुए रात 11:44 बजे भोजीपुरा, 12:08 बजे इज्जतनगर, 12:25 बजे बरेली सिटी और 12:55 बजे बरेली जंक्शन आएगी।
05308 बरेली-टनकपुर विशेष ट्रेन प्रतिदिन रात 2:25 बजे बरेली जंक्शन से चलने के बाद 2:36 बजे बरेली सिटी, 2:54 बजे इज्जतनगर, 3:11 बजे भोजीपुरा और अगले दिन तड़के 5:55 बजे टनकपुर पहुंचेगी। इसके अलावा 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन का विस्तार 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है।

+ There are no comments
Add yours