
ख़बर रफ़्तार, देहरादून : चुनाव में भले ही राजनीतिक दल युवाओं पर खास फोकस कर रहे हों लेकिन मतदाता बनने के प्रति युवा बेहद उदासीन हैं। हालात ये है कि राज्य के वर्तमान में 18 से 19 वर्ष की आयु के करीब चार लाख आठ हजार में से महज एक लाख 48 हजार युवाओं ने ही अपना वोट बनवाया है।
जनसंख्या विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में 18 से 19 वर्ष के युवाओं की प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन करीब चार लाख 10 हजार है। इस बार के लोकसभा चुनाव में इनमें से एक लाख 48 हजार ही नए वोटर बन पाए हैं। इस उम्र के बाकी युवाओं तक चुनाव आयोग नहीं पहुंच पाया। यह आंकड़ा करीब 36 प्रतिशत है। अन्य राज्यों से तुलना करें तो स्थिति और स्पष्ट होती है।
तेलंगाना की प्रोजेक्टेड पॉपुलेशन के मुकाबले 67 फीसदी, जम्मू और कश्मीर के 62, हिमाचल प्रदेश के 60, राजस्थान के 55, छत्तीसगढ़ के 54, कर्नाटक के 53, मध्य प्रदेश के 53, पंजाब के 52, झारखंड व गुजरात के 51-51, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के 50-50 प्रतिशत नए वोटर बने हैं। 36 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड इन सभी राज्यों से पीछे है। इस लिहाज से इसे चिंताजनक माना जा रहा है।
18 साल पूरे होने से पहले के वोट का फार्मूला भी नाकाम
+ There are no comments
Add yours