ख़बर रफ़्तार, आंध्र प्रदेश: अनंतपुर जिले के कल्याणदुर्गम कस्बे में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने पुराने बस स्टैंड के पास से डिब्बे में पांच लीटर पेट्रोल खरीदा था, लेकिन बाइक पर बैठते समय पेट्रोल का डिब्बा फट गया और वह सड़क पर फैल गया। इस खतरे से अनजान एक अन्य व्यक्ति ने बीड़ी जलाई और लापरवाही से माचिस की तीली सड़क पर फैले हुए पेट्रोल में फेंक दी।
इससे आग भड़क उठी, जिसने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पानी के इस्तेमाल से किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे और अधिक तबाही होने से बच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी से खुला आग लगने का राज
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस मामला दर्ज कर अब आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से इस आगजनी का खुलासा हुआ। दरअसल, पेट्रोल पंप से बाइक सवार एक शख्स प्लास्टिक के कंटेनर में पांच लीटर पेट्रोल लेकर वहां आया।
+ There are no comments
Add yours