परिजन रातभर करते रहे कॉल, नहीं रिसीव हुआ फोन, सुबह इस हाल में मिला गेटमैन का शव

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बदायूं:  बदायूं में बिसौली-आसफपुर रोड पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से 68 वर्षीय गेटमैन सुरेंद्र कुमार झा की मौत हो गई। वह सिसरका रेलवे फाटक पर तैनात थे। सोमवार रात घर जाते समय उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सुबह उनका शव खाई में पड़ा मिला। वहीं नजदीक में उनकी बाइक पड़ी मिली।

गेटमैन सुरेंद्र कुमार झा मूलरूप से बरेली के आंवला कस्बे के मोहल्ला खेड़ा नई बस्ती के रहने वाले थे। वह सेना से सेवानिवृत्त फौजी थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह गेटमैन के पद पर तैनात हुए थे। इस समय उनकी पोस्टिंग सिसरका रेलवे फाटक पर थी। वह 24 घंटे ड्यूटी करते थे और उसके बाद ड्यूटी बदलने पर अपने घर जाते थे। सोमवार रात वह अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक पर अपने घर जा रहे थे।

परिजन रातभर करते रहे कॉल 

बाइक पर पीछे लकड़ियां बंधी हुईं थीं। बताया जा रहा है कि उनकी बाइक बिसौली-आसफपुर रोड पर पहुंची थी। तभी आसफपुर से एक किलोमीटर आगे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत खाई में जा गिरे और उनकी वहीं पर मौत हो गई। उनके परिवार वाले रातभर कॉल करते रहे, लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

मंगलवार सुबह भी परिवार वालों ने उनके मोबाइल पर कॉल की। तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल रिसीव की और उनके हादसे के बारे में जानकारी दी। इसकी सूचना पर उनके परिवार वाले और थाना पुलिस पहुंच गई। उसके बाद गेटमैन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें…लखनऊ में रिटायर्ड डीएसपी ने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी

उनकी पांच बेटियां हैं, जिनमें तीन की शादी हो चुकी है। उनके कोई बेटा नहीं है। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनकी मौत से पत्नी धनदेवी का बुरा हाल है। परिवार वाले मंगलवार दोपहर के समय पोस्टमार्टम के बाद उनका शव अपने घर आंवला ले गए। उन्होंने पुलिस को अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours