करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार लिपिक, सीबीआइ करेगी जांच

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून : 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए देहरादून कैंट बोर्ड के लिपिक (कर) रमन अग्रवाल से पूछताछ में सीबीआइ को उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है।

आरोपित के कुछ बैंक खातों को सीबीआइ ने करवा दिया फ्रीज

उसके कुछ बैंक लाकरों का भी पता लगा है, जिनकी अभी जांच की जानी है। इसके अलावा आरोपित के कुछ बैंक खातों को सीबीआइ ने फ्रीज करवा दिया है। सीबीआइ इस मामले में ईडी को भी पत्र लिख सकती है।सीबीआइ टीम ने बीते गुरुवार को कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा और लिपिक रमन अग्रवाल को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद संपत्ति का पता करने के लिए सीबीआइ ने उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया।

सीबीआइ ने दोनों को कोर्ट में पेश किया

पूछताछ के बाद सोमवार को सीबीआइ ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सीबीआइ उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के आरोप में भी मुकदमे दर्ज कर सकती है।सीबीआइ के सूत्रों के मुताबिक, दोनों के पास से कुछ ज्वेलरी भी मिली है, जिसके आय के स्रोत से मिलान किया जा रहा है। उनकी संपत्ति भी आय से अधिक हो सकती है।

दर्ज किया जा सकता है आय से अधिक संपत्ति रखने का मुकदमा

यदि आकलन में यह पुष्ट हुआ तो दोनों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति रखने का मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। पूछताछ में देहरादून कैंट बोर्ड की एक पूर्व अधिकारी व उसके चालक का नाम भी सामने आ रहा है। सीबीआइ जल्द उनसे पूछताछ कर सकती है।

सेवानिवृत्त अधिकारी के परिवार से 14 लाख की ठगी

देहरादून में एक शातिर ने खुद को आइएएस बताकर ओएलएफ से सेवानिवृत्त एक अधिकारी के परिवार से 14 रुपये की ठगी कर दी। आरोपित ने उनकी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।ओएलएफ से सेवानिवृत्त अधिकारी की बेटी ने रायपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने शादी के लिए एक मैट्रीमोनियल साइट पर अपनी आइडी बनाई थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के रहने वाले अमित कुमार ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा।जहां अमित ने उनके परिवार को बताया कि उसका चयन आइएएस के रूप में हुआ है। उसने अपने पिता जगदीश सिंह को सेना से सेवानिवृत्त, छोटे भाई सुमित को आयकर विभाग में तैनात बताया। अमित ने उनके पूरे परिवार को झांसे में लिया।इसके बाद आरोपित ने दिसंबर 2018 से दिसंबर 2019 के बीच अलग-अलग बहाने बनाकर युवती के पिता से 14 लाख रुपये ले लिए। जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो उसने लौटाने से इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।आरोपित ने बताया कि वह विवाहित है और उसका एक बेटा है। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि आरोपित अमित कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours