खबर रफ़्तार, यमुनानगर: बाइपास रेलवे लाइन के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है। शव करीब 15 घंटे पुराना बताया जा रहा है।
यमुनानगर में बाइपास रेलवे लाइन के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है। शव करीब 15 घंटे पुराना बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर हमीदा पुलिस चौकी की टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि शव को कपड़े में लपेटकर पॉलीथिन में डालकर फेंका गया था।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक शव को सबसे पहले भेड़-बकरियां चराने वाले एक व्यक्ति ने देखा। पॉलीथिन में लिपटे नवजात के शव को देखकर उसने स्थानीय लोगों को सूचित किया और फिर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी गई।
हमीदा पुलिस चौकी के प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि नवजात को यहां किसने फेंका। आसपास के क्षेत्र में पूछताछ जारी है।