Teachers Day Special: जब बॉलीवुड सितारे बने असली जिंदगी के टीचर

खबर रफ़्तार, एंटरटेनमेंट डेस्क: आज 5 सितंबर है, यानी टीचर्स डे। आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो फिल्मों में आने से पहले असल जिंदगी में टीचर थे। जिन्होंने बच्चों को पढ़ाया और ट्रेनिंग दी। आइए जानते हैं उनके बारे में…

शिक्षक दिवस, शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है। भारत में यह 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह परंपरा 1962 में शुरू हुई थी। जानिए बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में जो बतौर टीचर काम कर चुके हैं।

Bollywood Stars Who Taught as Real Life Teachers From Sanya Malhotra to Kiara Advani Anupam Kher

अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया है। लेकिन क्या आपको यह पता है कि अभिनेता होने के साथ ही अनुपम एक शिक्षक भी हैं। अभिनेता अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। अनुपम अपना एक्टिंग स्कूल चलाते हैं, जहां वे स्टूडेंट्स को एक्टिंग सिखाते हैं।

Bollywood Stars Who Taught as Real Life Teachers From Sanya Malhotra to Kiara Advani Anupam Kher

चंद्रचूड़ सिंह 

चंद्रचूड़ सिंह ने अपना करियर ‘तेरे मेरे सपने’ से शुरू किया। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘माचिस’ से पहचान मिली। उन्होंने ‘जोश’, ‘दाग: द फायर’, ‘क्या कहना’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में काम किया। काफी समय के ब्रेक के बाद उन्होंने वेब सीरीज ‘आर्या’ से वापसी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिंग करने से पहले चंद्रचूड़ सिंह देहरादून में म्यूजिक टीचर थे। वहां उन्होंने बच्चों को संगीत सिखाया।

Bollywood Stars Who Taught as Real Life Teachers From Sanya Malhotra to Kiara Advani Anupam Kher

सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा ने 2016 में फिल्म ‘दंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘बधाई हो’, ‘लूडो’, और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। बहरहाल, सान्या इन दिनों फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग शुरू करने से पहले सान्या दिल्ली के एक स्कूल में डांस टीचर थीं।

Bollywood Stars Who Taught as Real Life Teachers From Sanya Malhotra to Kiara Advani Anupam Kher

नंदिता दास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदिता दास ने 10 भाषाओं में 40 फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने ‘फिराक’, ‘मंटो’ और ‘ज्विगातो’ का निर्देशन किया है। नंदिता दास को हमेशा से पढ़ाई और थिएटर में रुचि थी। बॉलीवुड में आने से पहले वे आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में पार्ट टाइम टीचर के तौर पर काम किया करती थीं।

Bollywood Stars Who Taught as Real Life Teachers From Sanya Malhotra to Kiara Advani Anupam Kher

श्वेता बच्चन
श्वेता बच्चन नंदा लेखिका और पूर्व मॉडल हैं। वह बेस्टसेलिंग उपन्यास पैराडाइज टावर्स की लेखिका हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भले ही अब फैशन डिजाइनर हों, लेकिन शादी से पहले उन्होंने किंडरगार्टन में बच्चों को पढ़ाया है।
Bollywood Stars Who Taught as Real Life Teachers From Sanya Malhotra to Kiara Advani Anupam Kher
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ‘कबीर सिंह’ फेम कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2014 में फिल्म ‘फगली’ से डेब्यू करने से पहले वे अपनी मां के नर्सरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours