राज्य में स्वाइन फ्लू का कहर, मृतको की संख्या बढ़कर हुई 11, जानें क्या है इसके लक्षण

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू की स्थिति चिंता का विषय बन गई है।हाल ही में 68 वर्षीय एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे स्वाइन फ्लू से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। मृतका बिलासपुर जिले के उसलापुर दीप सागर की रहने वाली थीं। आज 9 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मरीजों की संख्या 155 तक पहुँच गई है। इनमें से 43 मरीज अभी भी एक्टिव हैं, जबकि 101 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने यूनीवार्ता से बात करते हुए बताया कि मौते केवल बिलासपुर जिले की नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सिम्स अपोलो में एक आईसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिया गया है, जहाँ बिलासपुर संभाग और आसपास के जिलों के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि उम्रदराज लोगों की इम्युनिटी कमजोर होने के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो रही है, जबकि युवा मरीजों की रिकवरी जल्दी हो रही है।

क्या होता है स्वाइन फ्लू :
स्वाइन फ्लू, जिसे H1N1 इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होने वाला फ्लू संक्रमण कहा जाता है, एक अत्यधिक संक्रामक श्वसन संक्रमण है। यह वायरस सूअरों से शुरू हुआ और पहली बार 1919 की महामारी के दौरान पहचाना गया था। आज भी यह मौसमी फ्लू वायरस के रूप में फैलता है।

Also read- रुद्रपुर; के पीपल पड़ाव रेंज में लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, फायरिंग में रेंजर समेत, 4 लोग घायल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours