दिल्ली विधानसभा से निलंबित भाजपा विधायक पहुंचे हाई कोर्ट, जानिए क्या है मामला?

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा से निलंबित करने के निर्णय के विरुद्ध सात भाजपा विधायकों ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। मुख्य पीठ ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए मामले को सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

भाजपा विधायकों की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता जयंत मेहता ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामला उठाते हुए कहा कि उनके मुवक्किलों को गलत तरीके से निलंबित किया गया है और ऐसा करके विधानसभा की प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार प्रभावित हुआ है।

भाजपा विधायकों को उपराज्यपाल के भाषण में गतिरोध पैदा करने के आरोप पर निलंबित किया गया है। मामले में दिन में सुनवाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें…दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में लगी भीषण आग, करीब 130 झुग्गियां जलकर हुई राख

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours