ख़बर रफ़्तार, देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में पिस्तौल लेकर कार सवार की पिटाई करते नजर आ रहे पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दिव्य प्रताप को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का बेटा दिव्य प्रताप सिंह बुधवार को देहरादून पुलिस के सामने पेश हो सकता है। पुलिस की ओर से जारी नोटिस में उसे घटना के संबंध में अपना पक्ष रखने और जांच में शामिल होने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। नोटिस सोमवार को जारी किया गया।
मामला पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर. यशोर्धन के साथ मारपीट और लाइसेंसी हथियार दिखाकर धमकाने से जुड़ा है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।राजपुर में दर्ज इस मामले में जांच अधिकारी ने आरोपी दिव्य प्रताप सिंह से पूछताछ के लिए सवालों की एक सूची तैयार कर ली है। ये सवाल मुख्य रूप से सीसीटीवी फुटेज में दिख रही घटनाक्रम की पुष्टि और दिव्य प्रताप के बयान लेने पर केंद्रित हैं।

+ There are no comments
Add yours