ख़बर रफ़्तार,किच्छा : उत्तराखंड को नशे के आगोश में धकेलने वालों की अब खैर नहीं है। एसटीएफ ने नशा तस्करों को उनके घर में ही घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। इसके लिए एसटीएफ ने रणनीति तैयार कर उत्तराखंड में नशा भेजने वालों को सूचीबद्ध कर लिया है। अब एसटीएफ उनके ठिकानों का पता लगा उनके घर में ही घेरने का काम करेगी।
- उत्तराखंड में सप्लाई करने वाले हो रहे चिन्हित
शनिवार को एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने बदायूं के बड़े डीलर बदन पाल को 118 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की। एसटीएफ लंबे समय से ऐसे बड़े डीलर को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। एसटीएफ का लक्ष्य उत्तराखंड में नशा भेजने वालों पर नकेल कसने की है। एसएसपी एसटीएफ आयूष अग्रवाल के निर्देश पर कुमाऊं प्रभारी महेंद्र धानक अपनी टीम के साथ उत्तराखंड में नशा भेजने वालों के चिन्हीकरण के काम में लगे थे।
- बरेली व बदायूं नशा तस्करी का बड़ा गढ़
उत्तर प्रदेश का बरेली व बदायूं उत्तराखंड में नशा तस्करी का बड़ा गढ़ है। एसटीएफ कुमाऊं की टीम बरेली के बड़े स्मैक तस्कर मो. रिजवान की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर चुके है। उसके बाद उत्तर प्रदेश के नशा तस्करों में एसटीएफ कुमाऊं का खौफ दिखाई देने लगा था। जिसके चलते वह अब उत्तराखंड स्वयं न आकर पैडलर के जरिये स्मैक भेजने का काम कर एसटीएफ की नजरों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। उसके लिए भी एसटीएफ ने योजना तैयार कर ली है।
- बड़े तस्करों का रिकार्ड खंगाला जा रहा
एसटीएफ पैडलर की जगह मुख्य नशा तस्करों पर अपना फोकस कर उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की दिशा में जुट गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के बड़े तस्करों के विरुद्ध एसटीएफ ने साक्ष्य जुटा लिए है। शनिवार को पकड़े गए बदल पाल से भी एसटीफ को अहम जानकारी हाथ लगी है। उसके आधार पर एसटीएफ बदन पाल के आका को दबोचने के प्रयास में जुट गई है।
- घर में ही घेरे जाएंगे तस्कर
एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड बार्डर पर उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से स्मैक तस्करी की सूचना पर एसटीएफ कुमाऊं टीम को सतर्क किया गया था। एसटीएफ कुमाऊं टीम ने नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की। जो डीलर पड़ोसी राज्य में अपने घरों में बैठ कर उत्तराखंड में नशे की आपूर्ति कर रहे हैं वह अब बच नहीं पाएंगे और एसटीएफ की टीम एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत उन पर नकेल कसने के साथ उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करेगी।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours