शौक, शराब के लिए शुरू की चोरी, रुद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो चेन स्नैचर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर और काशीपुर कोतवाली पुलिस ने महिलाओं से चेन स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लगभग दो लाख की सोने की चेन बरामद की है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

जनपद की काशीपुर और जसपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने राह चलते महिलाओं के गले से चेन स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से दो सोने की चेन व एक चेन बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग एक लाख अस्सी हजार रुपए आंकी जा रही है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. घटना का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया 11 और 14 जुलाई को जसपुर और काशीपुर थाने में वादियों ने चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज किये.

जिसके बाद संयुक्त रूप से दोनों थानों की टीम का गठन किया गया. दोनों टीमों ने घटना स्थल के आसपास के 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें टीम को अहम सुराग हाथ लगे. कल देर रात संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर काशीपुर हरिद्वार हाइवे से मुकुल निवासी ग्राम भागीजोत थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर और मनोज कुमार निवासी ग्राम हर्रावाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर को मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से एक अदद पीली धातु की चेन (कोतवाली जसपुर से संबंधित), एक अदद आधी पीली धातु की चेन (कोतवाली काशीपुर से संबंधित) व आधी चेन को बेचकर मिले कुल 40,500 रुपये बरामद किये. आरोपियों ने बताया वह बेरोजगार और अनपढ़ हैं. नशे के आदि हैं. अपना शौक व शराब पीने के लिये चोरी व झपट्टामारी करते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours