मेले का आनंद लेने गांधी पार्क पहुंचे SSP मंजूनाथ टीसी, मेला कमेटी ने किया स्वागत

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। शहर स्थित गांधी पार्क में आयोजित मेले में जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी पहुंचे। जहां मेला प्रबंधन ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मेले में दुकानों पर खरीददारी भी की। वहीं मेला प्रबंधन ने भी एसएसपी मंजूनाथ टीसी को पूरे मेले में भ्रमण कराया।
बता दें रुद्रपुर के गांधी पार्क में भव्य मेले का आयोजन हुआ है। जिसमें बड़े बड़े शानदार झूले व दुकानें लगी है। जिसमें रोजाना सैकड़ों लोग शिरकत करते हैं और मेले का आनन्द उठाते हैं। वहीं दो दिन पूर्व ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी परिवार के साथ मेले में पहुंचे थे। जहां उन्होंने परिवार के साथ मेले का आनंद लिया। इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मेले में खरीददारी भी की। इस दौरान मेला प्रंबधन की ओर से राजेश राणा, संजीव सिंह व बबलू खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours