भारत नेपाल सीमा पर SSB ने नेपाली युवक को पकड़ा, बैंक में हाथ साफ कर फरार होने की फिराक में था आरोपी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़: एसएसबी टीम ने भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा झूलापुल पर चेकिंग के दौरान एक नेपाली युवक को रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. नेपाली युवक के पास 22 लाख 45 हजार रुपये मिले. वहीं पुलिस ने बरामद रुपए के मामले में खुलासा किया है. बताया जा रहा कि नेपाली युवक धारचूला के एसबीआई की मुवानी शाखा की खिड़की तोड़कर रुपये चुराकर नेपाल भागने की फिराक में था.

अलग-अलग नाम पता बता रहा था युवक

धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पर नेपाली युवक नवीन धामी निवासी दल्सेलेखान मार्मा जिला दार्चुला नेपाल से एसएसबी ने 22 लाख 45 हजार रुपये की रकम पकड़ी थी. नेपाल युवक ने रुपए बक्से में छिपाकर रखे थे. एसएसबी की सूचना पर कस्टम, पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसीज ने युवक से नाम, पता और रुपयों के बारे में पूछताछ की तो उसने कोई जानकारी नहीं दी. सुरक्षा एजेंसी द्वारा बार-बार पूछे जाने पर वह अलग-अलग नाम और पता बता रहा था.

चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

मामला पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद जब धारचूला थाने में पूछताछ की गई तो युवक ने रकम को मुवानी स्थित स्टेट बैंक से चोरी कर लाने की बात कही. युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर रुपये चुराए थे. वह नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन एसएसबी ने उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह धारचूला में मजदूरी करता था. युवक के बताने के बाद जब पुलिस ने बैंक उसके आसपास सीसीटीवी खंगाले तब चोरी का पता चला.पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को युवक ने बैंक की खिड़की तोड़कर चोरी की थी. शुक्रवार को बैंक की ओर से थल थाने में तहरीर दी गई है.

पढ़ें- बारिश से पिथौरागढ़ का बुरा हाल, कई सड़कें बाधित, डीएम ने किया अवकाश घोषित

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours