श्रीनगर। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगातार हमले करते हुए राज्य के लोगों से इस बार परिवारवाद और वंशवाद के साथ ही संप्रदायी – तुष्टिकरण वालों को देवभूमि से बाहर ही रखने का आह्वान किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि पूर्व में इनकी डबल इंजन सरकार ने विकास के सभी रास्तों को रोक दिया था। ये वे लोग हैं जो उत्तराखंड को बनने की नहीं देना चाहते थे। इन लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। यह दशक उत्तराखंड का होगा। कांग्रेस सवाल उठाती है, तो उन्हें जवाब दिया जाएगा। वह बोले अगर ये सत्ता में आएंगे तो भाजपा द्वारा किए गए सभी कामों को रोक दिया जाएगा। ऐसे में अब उत्तराखंड को बचाना है तो इस बार कमल का बटन दबाना है। पीएम बोले – मतदाता ध्यान रखें, दिल्ली से चलने वाली विकास की धारा को कोई देहरादून में न रोक दे।
श्रीनगर पीएम मोदी बोले: मतदाता ध्यान रखें दिल्ली से चली विकास की धारा को कोई देहरादून में न रोक दे

+ There are no comments
Add yours