खबर रफ़्तार ,देहरादून : लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए देहरादून आ रहे हरियाणा के कुख्यात रणदीप भाटी गैंग के तीन शूटरों को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी दिल्ली का रणदीप भाटी गिरोह जोकि नोएडा एनसीआर दिल्ली में सक्रिय रहता है और अपहरण, फिरौती और हत्या जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देता रहा है। गिरोह के शार्प शूटर देहरादून किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं
-
पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए भागने का प्रयास किया
सूचना पर एसटीएफ की ओर से शनिवार रात को रायवाला, धर्मावाला, आशा रोड़ी बॉर्डर और कुल्हाल बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी। आशारोड़ी बॉर्डर पर तैनात एसआई विपिन बहुगुणा व नरोत्तम बिष्ट की टीम ने सहारनपुर की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो को रोका और चेकिंग की।
इसी दौरान वाहन में सवार तीन आरोपितों ने पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे तीन पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए।
आरोपियों की पहचान हरपाल निवासी ग्राम गुर्जरमाजरी, थाना बावल जिला रेवाड़ी हरियाणा, गौरव कुमार चंदीला निवासी ग्राम भटौला, खेड़ी पुल फरीदाबाद हरियाणा और गौरव कुमार निवासी ग्राम भगौट थाना चांदीनगर बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
-
अपहरण कर जान से मारने के प्रयास में तीनों चल रहे फरार
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह रणदीप भाटी गैंग के सदस्य हैं। 3 अक्टूबर को उन्होंने नोएडा बिट्टू थाना क्षेत्र में रणदीप भाटी के कहने पर सांगा पंडित नाम के व्यक्ति का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया, जिसमें वह तीनों फरार चल रहे हैं।गैंगस्टर रणजीत भाटी का मुख्य शूटर हरपाल ने फरवरी 2022 के दौरान अमन नाम के कॉल सेंटर संचालक का अपहरण कर 25000 की फिरौती मांगी थी जिसके बाद थाना हरी नगर पुलिस दिल्ली ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं शूटर गौरव चंदीला भी फरवरी 2020 में हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है। तीनों बदमाशों ने बताया कि वहां लूट की योजना बनाकर देहरादून आ रहे थे, देहरादून आकर उन्हें रेकी करनी थी और किसी पेट्रोल पंप या व्यापारी का अपहरण करना था।
-
बदमाशों ने साढ़े पांच हजार की नकदी व मोबाइल लूटा
लक्सर ड्यूटी से गांव लौट रहे रेलवे कर्मचारी से बदमाशों ने हथियारों के बल पर साढ़े पांच हजार की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी श्याम कुमार रेलवे विभाग में नौकरी करते हैं। उनकी तैनाती सहारनपुर में आलमपुरा यार्ड में टेक्निशियन के पद पर है।
शुक्रवार रात वह ड्यूटी कर ट्रेन से लक्सर आए थे। लक्सर से बाइक से अपने गांव सिकंदरपुर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव से पहले तिराहे पर पहुंचे तो इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर रोक लिया तथा उनके पास मौजूद 55 सौ रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया।
विरोध करने पर बदमाश उनके साथ मारपीट कर फरार हो गए। गांव पहुंचकर उन्होंने वारदात की सूचना ग्रामीणों को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में जंगल में कांबिंग की। लेकिन, बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारी की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

+ There are no comments
Add yours