ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के आज बुधवार को होने वाले विशेष सत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हंगामे के आसार है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा प्लान लेकर आने का निर्देश दिया है।
सीएम की गिरफ्तारी होने पर स्थगित किया गया था सत्र
दरअसल अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयां और जांच को लेकर विधानसभा में विधायकों ने कई सवाल उठाए थे। विधायकों द्वारा सवाल उठाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने 22 मार्च को विशेष सत्र बुलाया था, लेकिन ठीक एक दिन पहले सीएम की गिरफ्तारी होने पर सत्र को स्थगित कर 27 मार्च के लिए शेडयूल कर दिया गया था।
बताया जा रहा है कि विधानसभा में सत्ता पक्ष के सदस्य अपने अपने इलाके में आ रही स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर सदन को अवगत कराएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा वस्तुस्थिति को लेकर मुख्य सचिव की सौंपी जाने वाली रिपोर्ट पर भी हंगामा होने के आसार है क्योंकि इससे पहले पानी की आपूर्ति और सीवरेज सिस्टम को लेकर भी सदन में ऐसा ही बवाल खड़ा हुआ था।
स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को मुख्य सचिव को विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को पूरा खाका पेश करने का निर्देश दिया है, जिसमें मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं की वस्तुस्थिति और खामियों को दूर करने का विस्तृत प्लान भी मांगा गया है।
+ There are no comments
Add yours