
ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: यूपी में राज्यसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी के करीब आधा दर्जन विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज के साथ पांच-छह विधायक पाला बदल सकते हैं। ये सभी विधायक राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डाल सकते हैं। हालांकि इस बारे में इंद्रजीत सरोज का पक्ष जानने के लिए फोन किया, पर उनका नंबर स्विच ऑफ था।
ये भी पढ़ें – युवाओं को खेल विभाग जल्द देगा खुशखबरी, हर ब्लॉक में आदर्श ओपन जिम का प्रस्ताव तैयार
बीते दिनों रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के भाजपा में शामिल होने से पहले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया था कि जल्द ही सपा में भी टूट हो जाएगी और कई विधायक भाजपा में शामिल हो जाएंगे। वहीं, राज्यसभा के चुनाव में भाजपा ने आठवां उम्मीदवार उतार दिया है जिसके बाद से सपा विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग होना तय माना जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours