
खबर रफ़्तार, हैदराबाद : तेलंगाना के सिद्दीपेट में एक दामाद ने 60 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए अपनी सास की हत्या कर दी। फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरित होकर उसने हादसे का नाटक रचा, लेकिन पुलिस की जांच और सीसीटीवी फुटेज ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दामाद ने बीमा राशि पाने के लिए अपनी ही 60 वर्षीय सास की हत्या कर दी। मामले में पुलिस का दावा है कि इस पूरी साजिश को अंजाम देने के पीछे आरोपी ने मशहूर क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरणा ली थी। बता दें कि घटना सिद्दीपेट के पेड्डामासनपल्ली गांव की है। आरोपी की पहचान वेंकटेश के रूप में हुई है, जिसने अपनी सास रामव्वा के नाम पर पोस्ट ऑफिस और एसबीआई में करीब 60 लाख रुपये के बीमा कराए थे। ये पॉलिसियां इस साल मार्च में ही करवाई गई थीं।
हत्या को बताया हादसा, पर CCTV ने खोली पोल
मामले में पुलिस ने बताया कि वेंकटेश ने बड़ी ही चालाकी से हत्या की योजना बनाई। वह रामव्वा को खेत में काम के बहाने ले गया और रात में उसे अकेले पैदल घर भेज दिया। पहले से तैयार उसके साथी ने रास्ते में कार से रामव्वा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
वेंकटेश ने इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की ताकि बीमा की रकम मिल सके। लेकिन पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लगा। जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें कई विरोधाभास नजर आए। इससे पुलिस को वेंकटेश पर शक हुआ।
इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर वेंकटेश ने आखिरकार जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने सिर्फ बीमा की रकम पाने के लिए अपनी सास की हत्या करवाई थी। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि वेंकटेश ने अपने भाई को भी इस साजिश में शामिल किया था और उसे आधा पैसा देने का वादा किया था।
पुलिस का कहना है कि पूरी योजना फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी ही थी, जिसमें आरोपी बड़ी सफाई से झूठी कहानियां और सबूत तैयार करता है ताकि कानून को गुमराह कर सके। यह वारदात ना सिर्फ क्रूरता की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि लालच इंसान को कहां तक ले जा सकता है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
+ There are no comments
Add yours