
खबर रफ़्तार, नैनीताल: दुकान से सामान लेने गई छह साल की मासूम का दूसरे गांव के साइकिल सवार युवक ने गलत नीयत से अपहरण कर लिया। बच्ची जब घर नहीं पहुंची तो मां ने दुकानदार से जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों ने दो किमी दूर आरोपी को पकड़ लिया और मासूम को सकुशल घर लेकर पहुंचे।
लालकुआं में दुकान से सामान लेने गई छह साल की मासूम का दूसरे गांव के साइकिल सवार युवक ने गलत नीयत से अपहरण कर लिया। बच्ची जब घर नहीं पहुंची तो मां ने दुकानदार से जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों ने दो किमी दूर आरोपी को पकड़ लिया और मासूम को सकुशल घर लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की छह वर्षीय बेटी घर के पास दुकान से खाने का सामान लेने गई थी। इसी दौरान एक साइकिल सवार युवक ने बच्ची को टॉफी का लालच दिया और उसे अपने साथ लेकर चला गया। आसपास के लोगों ने सोचा कि वह बच्ची का परिचित होगा, इसलिए उसे टोका नहीं। कुछ देर बाद बच्ची की मां दुकान पर पहुंची और बेटी के बारे में पूछताछ की।
दुकानदार ने युवक के बारे में बताया। इस पर बच्ची की मां ने ग्रामीणों के साथ मासूम की खोजबीन शुरू की। करीब दो किमी दूर संजय नगर प्रथम क्षेत्र में पुलिस की मदद से साइकिल सवार आरोपी को पकड़ लिया। बिंदुखत्ता पुलिस चौकी में आरोपी हिमांशु जोशी से पूछताछ की। बाद में उसके परिजन भी पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मां ने आरोप लगाया कि कि गलत नीयत से आरोपी उसे लेकर जा रहा था और उसने बच्ची के साथ छेड़खानी की। बाद में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है।
+ There are no comments
Add yours