
खबर रफ़्तार , देहरादून: अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी सर्विस देने के मामले से अभी भी पर्दा नहीं उठ पाया है एसआइटी ने घटना से पहले व बाद में रिसॉर्ट की बुकिंग करवाने वालों की पहचान कर ली है। इनमे से कुछ के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता वी मुरुगेशन ने बताया कि रिसॉर्ट में वेबसाइट व वाट्सएप के माध्यम से बुकिंग होती थी। अक्टूबर पहले
घटनास्थल से कुछ अहम सबूत हाथ लगे
वी मुरुगेशन ने बताया कि अब तक चार गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए जा चुके हैं, ताकि बाद में वह मुकरे ना। इनके अलावा घटनास्थल से कुछ अहम सबूत हाथ लगे हैं। कोशिश है कि आरोपितों को आजीवन कारावास दिलाई जा सके।सप्ताह में जन्मदिन की एक पार्टी होनी थी। पार्टी दिल्ली की थी, जिनके बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।एडीजी ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपितों से काफी जानकारी हाथ लगी है। आरोपितों ने माना है कि उन्होंने ने अंकिता की हत्या की है। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा।
अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि
वहीं रायवाला के हरिपुरकलां में हुई शोक सभा में ग्रामीणों, स्थानीय व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने अंकिता भंडारी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर आत्म शांति के लिए प्रार्थना की।इस दौरान ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने कहा कि अंकिता के साथ जो जघन्य अपराध हुआ है, वह शिक्षित समाज के लिए कलंक है। दोषियों को कड़ी सजा व अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पूरे गांव में ज्ञापन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और फिर यह उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।श्रद्धांजलि देने वालों में उप प्रधान मनोज शर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जखमोला,मुकेश गौनियाल, भारत लखेड़ा, घनश्याम पांडे, मोहित लखेडा, अतुल, वीरेंद्र नेगी आदि रहे। वहीं रविवार को आहूत बंद के दौरान छिद्दरवाला क्षेत्र में भी कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
+ There are no comments
Add yours