खबर रफ़्तार, मथुरा: मथुरा में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। सीएम पोर्टल पर सब इंस्पेक्टर की शिकायत करना युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि चाैकी पर बुलाकर युवक से बेरहमी से मारपीट की गई।
मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडींग चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्ट के खिलाफ सीएम पोर्टल पर शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस कर्मियों ने बातचीत करने के बहाने से युवक को चौकी बुलाया, फिर हिरासत में लेकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यही नहीं पुलिस कर्मियों ने युवक को इतना पीटा कि उसके गुप्तांगों को चोटिल कर दिया। मंगलवार को परिजन न्याय के लिए युवक को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहीं सब इंस्पेक्टर इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं।
गोवर्धन क्षेत्र के माधुरी कुंड निवासी प्रह्लाद सिंह का एक माह पहले गांव के ही लोगों से विवाद हो गया था। दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने प्रह्लाद सिंह के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours