यह ऐलान चेयरमैन मणिकांत जैन, जिला अध्यक्ष सुनील बजाज व जिला महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी की ओर से किया गया। उधर कानपुर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट की एक बैठक में भी यह निर्णय लिया गया की गुरुवार को कानपुर बंद कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। बैठक में चेयरमैन सुबोध चोपड़ा ,आशीष सचान , मनोज तिवारी, सुभाष गुप्ता, मनोज कपूर, प्रयाग नारायण वर्मा, युवा अध्यक्ष आयुष द्विवेदी सहित अन्य शामिल रहे।
दो बजे तक बंद रहेगा नयागंज सर्राफा बाजार
आतंकी हमले के विरोध में कानपुर सर्राफा कमेटी नयागंज बाजार गुरुवार को 2 बजे तक बंद रहेगा। कमेटी की तरफ से कहा गया कि पहलगाम आतंकी हमला कायरता की निशानी है। सभी कमेटी सदस्य इस पर गहरा शोक जताते हैं। गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा होगी।
+ There are no comments
Add yours