खबर रफ़्तार, इंदौर: इंदौर से 23 अगस्त को लापता हुई श्रद्धा तिवारी सकुशल लौट आई है। शुक्रवार को वह अपने पति के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि श्रद्धा ने मंदसौर के मंदिर में करण योगी से शादी कर ली।
23 अगस्त को इंदौर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी पांच दिन के बाद शुक्रवार सुबह अपने पति के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस फिलहाल 22 वर्षीय श्रद्धा और उसके पति से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात पता चला था कि श्रद्धा मंदसौर में है और उसने अपने माता-पिता से संपर्क किया। शुरुआती जांच में सामने आया था कि घरवालों की डांट से नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई थी।
पिता बोले दस दिन मेरे पास रहने दो, जिससे कहेगी शादी कर दूंगा
मंदसौर के मंदिर में हुई शादी
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धा ने मंदसौर के एक मंदिर में करण योगी नामक युवक से शादी की है। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस इस मामले में और पूछताछ कर रही है।
पिता बोले- बेटी शादी के लिए तैयार नहीं
टीआई का खुलासा- अफेयर था सार्थक से
एमआईजी टीआई सीबी सिंह के अनुसार, श्रद्धा का अफेयर सार्थक गेहलोत से था। 23 अगस्त को सार्थक ने उसे रेलवे स्टेशन बुलाया था, लेकिन जब वह नहीं आया तो श्रद्धा गुस्से में ट्रेन से रतलाम चली गई। वहां उसने ट्रेन से कूदने का प्रयास किया, लेकिन संयोग से उसी ट्रेन में उसका परिचित करण योगी मिल गया।
रतलाम से शादी तक का सफर
करण ने श्रद्धा को समझाया और दोनों खरगोन, महेश्वर होते हुए मंदिर में शादी के लिए पहुंचे। शादी के बाद करण उसे अपने घर पालिया ले गया, लेकिन परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद दोनों मंदसौर चले गए। वहीं से श्रद्धा ने अपने पिता को फोन किया और रजिस्टर्ड मैरिज के लिए दस्तावेज मांगे। इसके बाद पिता उसे इंदौर लेकर आ गए।
मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था
घर से निकलते समय श्रद्धा ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में वह पहले अपने घर के पास से जाती दिखी थी। इसके बाद वह एमआर-4 की ओर बढ़ते हुए कैमरे में कैद हुई थी। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने अंदेशा लगाया था कि वह उज्जैन की ओर गई हो सकती है।
सोनम रघुवंशी की तरह परिजन ने दरवाजे पर टांगी थी उल्टी तस्वीर
कुछ समय पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी के पिता ने अपनी बेटी को वापस बुलाने के लिए एक टोटका किया था। इस बार गुजराती कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में परिजन ने घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर टांग दी। यही टोटका सोनम के पिता ने भी किया था। यह भी घोषणा की थी कि जो व्यक्ति उसे ढूंढकर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours