ख़बर रफ़्तार, ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 2 छात्राओं द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना से सनसनी फैल गई। दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रोशनदान की खिड़की पर दुपट्टे से फांसी
दरअसल शहर में दो अलग अलग जगहों पर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना सामने आई है। 10वीं और BBA की छात्रा ने आत्महत्या की है। महाराजपुरा क्षेत्र के चावला मार्केट क्षेत्र की 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या की है। घर के रोशनदान की खिड़की पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। 10वीं की छात्रा के पिता फौजी है।
कमरे में लगा ली फांसी
दूसरी घटना महाराजपुरा क्षेत्र में ही पुरोहित वाली गली की है जहां BBA की छात्रा ने भी कमरे में फांसी लगा ली। छात्रा के पिता CRPF में पदस्थ है। दोनो की सुसाइड मामलों में फांसी लगाने की वजह साफ नहीं हो सकी। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। महाराजपुरा थाना पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।

+ There are no comments
Add yours