ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट। विभिन्न केंद्रीय विभागों और संगठनों में मैट्रिक, हायर सेकेंड्री और स्नातक व उच्चतर योग्यता वाले कुल 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 की परीक्षा के पहले चरण यानी लिखित का आयोजन 20 जून से किया जाना है। आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फेज 12 परीक्षा 20, 21, 24, 25 और 26 जून को देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी।
SSC ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं, जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने क्षेत्र से सम्बन्धित SSC की रीजनल वेबसाइट पर अपने अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से डाउनलोड कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours