ख़बर रफ़्तार, सहारनपुर: मुख्यमंत्री की सभा स्थल पर जा रहे एसडीएम की गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे एसडीएम की गाड़ी पलट गई, जिसमें एसडीएम सहित ड्राइवर, अर्दली को चोट आई, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शुक्रवार को बड़गांव में मुख्यमंत्री की जनसभा में रामपुर मनिहारान के एसडीएम मानवेंद्र सिंह अपनी सरकारी गाड़ी सुमो से जा रहे थे। सहारनपुर से बड़गांव मार्ग के बीच में गांव मुंडी खेड़ी के चौराहे पर एक कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, टक्कर से एसडीएम की गाड़ी पलट गई।
लोगों ने निकाला बाहर
गाड़ी पलटी देख खेतों में आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और एसडीएम सहित अन्य लोगों को बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंची और एसडीएम मानवेंद्र सिंह चालक रोहित, अर्दली सतपाल आदि को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा।
प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं एसडीएम
प्राथमिक उपचार के बाद एसडीम को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके कंधे पर चोट है।

+ There are no comments
Add yours