सौरभ हत्याकांड: कैब ड्राइवर अजब सिंह से आज होगी जिरह — अदालत में पहचाना साहिल‑मुस्कान

ख़बर रफ़्तार, मेरठ: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आज कैब चालक अजब सिंह की कोर्ट में जिरह होगी। बुधवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपियों मुस्कान और साहिल की पहचान की थी। पुलिस लगातार अहम गवाहों को कोर्ट में पेश कर केस को मजबूत कर रही है।

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड में कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अब केस को मजबूत करने के लिए एक-एक कर अहम गवाहों को कोर्ट में पेश कर रही है। आज कैब चालक अजब सिंह की कोर्ट में जिरह होगी, जो इस मामले में एक महत्वपूर्ण गवाह हैं।

आज अजब सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला जज की कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पहचान लिया था। आज उनकी प्रत्यक्ष पेशी में विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे।
घटना तीन मार्च की है, जब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर सौरभ के शव के टुकड़े कर उन्हें नीले ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल डाल दिया था। इसके बाद साहिल सौरभ का सिर अपने घर ले गया था। हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने चले गए और 17 मार्च को लौटे थे।
18 मार्च को मुस्कान ने अपनी मां को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी इस समय जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज हो चुकी हैं।

आज पहचान परेड के बाद आज होने वाली जिरह को केस की दिशा में अहम माना जा रहा है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि कैब चालक के विस्तृत बयान अदालत में मजबूत साक्ष्य बनेंगे।

इस केस में जिला जज संजीव पांडे के न्यायालय में ट्रायल जारी है। कुल 36 गवाहों में से कई अहम गवाहों-मृतक के भाई बबलू, रिपोर्ट दर्ज कराने वाले हेडमोहर्रिर बृजेश कुमार, सौरभ की मां रेणू, उसके दोस्त, चाकू-छुरी विक्रेता, नीला ड्रम बेचने वाला दुकानदार, ड्रम काटने वाला मजदूर, पोस्टमार्टम टीम सहित कई लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। अब कैब चालक की गवाही भी रिकॉर्ड हो गई है।

Saurabh Murder Case: Cab Driver Ajab Singh to be Cross-Examined in Court Today
लंदन के एक मॉल में काम करने वाला सौरभ राजपूत पूर्व में नेवी मर्चेंट में कार्यरत था। वह 24 फरवरी 2025 को मेरठ आया था। उसने 25 फरवरी को बेटी पीहू और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाया था।

तीन मार्च की रात उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में दोनों ने शव के टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपाया था। 18 मार्च को हत्याकांड का खुलासा हुआ था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours