
खबर रफ़्तार,रुद्रपुर : उत्तर प्रदेश सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 21.29 लाख रुपये का चूना लगाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से उत्तर प्रदेश शासन की नंबर प्लेट लगा वाहन भी बरामद किया है। बाद में पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि ट्रांजिट कैंप फुलसुंगा निवासी श्रीपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके दो बेटे और बहू नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसी बीच मई 2021 में उनके पुत्र पुष्पेंद्र सिंह की मुलाकात ग्राम अधौली थान सत्तरगंज जिला बाराबंकी निवासी सर्वेश यादव, उसकी पत्नी शालू वर्मा और ग्राम भिखारीपुर थान रतनपुर जिला अंबेडकरनगर निवासी श्याम मोहन से हुई थी।
लखनऊ में भी है केस, अन्य की संलिप्तता की जांच
सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने बताया कि सर्वेश यादव पर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के साथ ही लखनऊ के थाना गोमती नगर में वर्ष, 2019 में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है। तब उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके पास से भी एक इनोवा कार हूटर समेत कब्जे में लिया था।साथ ही पांच भारतीय स्टेट बैंक के खाते के चैक, इंडस बैंक के ब्लैंक चेक, छह लोगों के शिक्षा संंबंधी व अन्य प्रपत्र बरामद हुए। बताया कि उस पर और कितने केस दर्ज है, इसकी जानकारी लेने के लिए उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जबकि अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
पुलिस टीम को 2500 का इनाम
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में सीओ सिटी आशीष भारद्वाज, थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा, एसआइ धीरज टम्टा, कांस्टेबल कमल किशोर, विपेंद्र सिंह शामिल हैं।
खंगाला जाएगा आरोपित का खाता
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि आरोपित के बैंक के खाते खंगाले जाएंगे। पता लगाया जाएगा कि उसने श्रीपाल सिंह के अलावा यूएस नगर और अन्य राज्यों में किस किस को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है। पूछताछ में सर्वेश ने बताया कि उसके संबंध सचिवालय में काम करने वाले कुछ लोगों से हैं, इसकी भी पुलिस जांच करेगी।
12वीं तक पढ़ा है ठग सर्वेश
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि धोखाधड़ी का आरोपित सर्वेश यादव 12वीं तक पढ़ा है। उसकी मुलाकात श्रीपाल सिंह के पुत्र पुष्पेंद्र से कोलकात्ता में हुई थी। पुष्पेंद्र वहां पर बीटेक करने के बाद काम कर रहा था। उसने पुष्पेंद्र को सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बाद में वह कई बार नैनीताल के साथ ही रुद्रपुर में भी आया था।
+ There are no comments
Add yours