ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: बृहस्पतिवार को सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने सफाईकर्मियों से बनभूलपुरा क्षेत्र में जाने का कहा तो वे विरोध में उतर आए। उनके समर्थन में दोनों संगठन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। सफाई कर्मियों ने वहां काम करने से इनकार कर दिया। देर शाम नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई।
ये पढ़ें- चमोली में मुख्यमंत्री ने किया जोरदार रोड शो, नंदा-गौरा महोत्सव में पहुंचे…तस्वीरें में देखिए
दोनों सफाई संगठनों ने कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती तब तक वह सफाई नहीं करेंगे। कहा कि सफाई करने के दौरान उनके साथ अप्रिय घटना के लिए नगर निगम जिम्मेदार रहेगा। इस बीच वार्ता बेनतीजा रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोबारा वार्ता की जाएगी। वार्ता के बाद हल निकालकर सफाई कराई जाएगी। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल आदि रहे।
+ There are no comments
Add yours