कमिटमेंट से पीछे नहीं हटेंगे सलमान खान, कड़ी सुरक्षा के बीच भाईजान शुरू करेंगे Sikander की शूटिंग

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, मुंबई: ‘मैंने एक बार कमिटमेंट कर दी, तो अपने आप की भी नहीं सुनता’ फिल्म वांटेड का यह संवाद हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान की व्यक्तिगत जिंदगी में भी लागू होता दिख रहा है। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई द्वारा धमकी मिलने के बाद हाल ही में उनके घर के बाहर दो लोगों ने गोलियां चलाई। इस घटना का असर सलमान अपने काम पर नहीं पड़ने देना चाहते।

मई से उनकी योजना अपनी अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करने की थी और अभी भी वह अपनी इस योजना के अनुसार ही आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि, हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए निर्माता और उनकी सुरक्षा टीम सेट पर भी खूब सतर्कता बरत रही है।
क्या शूटिंग पर लौटेंगे सलमान ?

सलमान खान ने आने वाले साल में सिकंदर को रिलीज करने का वादा किया है। ऐसे में वो फैंस को निराश नहीं करना चाहते, लेकिन अपनी सुरक्षा से भी समझौता नहीं करना चाहते।  फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उनकी सुरक्षा को देखते हुए शूटिंग की तिथि और स्थान की जानकारियां सिर्फ प्रोडक्शन टीम के मुख्य दस सदस्यों से ही साझा की जाएंगी। इतना ही नहीं, शूटिंग शुरू होने से पहले सलमान की निजी सुरक्षा टीम शूटिंग स्थान का निरीक्षण करेगी, उसके बाद ही सलमान वहां शूटिंग करेंगे।

कब रिलीज होगी सिकंदर ?

सलमान खान हर ईद पर अपने फैंस के लिए एक फिल्म लेकर आते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, भाईजान ने ईद को खाली नहीं जाने दिया। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म सिकंदर का एलान किया। इसके साथ ही रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए जानकारी दी कि सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज की जाएगी।

कौन है सिकंदर की हीरोइन ?

सलमान खान की सिकंदर में एक्ट्रेस को लेकर हाल ही में अपडेट आई थी। रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में बॉलीवुड डीवा कियारा आडवाणी फीमेल लीड में नजर आएंगी। हालांकि, सिकंदर को लेकर सामने इस जानकारी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें…दिल्ली सरकार के बाद एलजी ने भी गाजीपुर अग्निकांड का लिया संज्ञान, मांगी रिपोर्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours