कंज्यूमर कोर्ट में सलमान खान की सफाई: पान मसाला नहीं, इलाइची का किया था विज्ञापन, अगली सुनवाई 9 दिसंबर

ख़बर रफ़्तार, एंटरटेनमेंट डेस्क: पान मसाला का विज्ञापन करने के कारण सलमान खान एक कानूनी विवाद में फंस गए हैं। हाल ही में इस मामले को लेकर अभिनेता के वकील ने कोर्ट में सफाई दी। वकील ने इस बात से पूरी तरह इंकार कर दिया कि सलमान खान ने पान मसाला का विज्ञापन किया है।

सलमान खान के वकील ने कोर्ट में कहा कि पान मसाला विज्ञापन मामले में उनके क्लाइंट को बेवजह परेशान किया गया है। सलमान खान की तरफ से वकील ने कोर्ट में इस मामले को लेकर सफाई दी है। वकील का कहना है कि अभिनेता ने पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया है। इसके बजाय सलमान ने इलायची का एड किया है।

पान मसाला की कैटेगरी में नहीं आती इलायची
वकील आशीष दुबे ने कोर्ट में दोहराया कि सलमान खान ने गुटखा या पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया। इसके बजाय सिल्वर-कोटेड इलायची का विज्ञापन किया। एक ऐसी चीज है, जो पान मसाला कैटेगरी में नहीं आती। वकील ने आगे कहा कि इससे सलमान खान के खिलाफ शिकायत की बुनियाद कमजोर हो जाती है।
कंज्यूमर कमीशन के एक्शन पर उठाए सवाल 
सलमान खान की तरफ से वकील आशीष दुबे ने यह भी कहा कि कंज्यूमर कमीशन के पास शिकायत पर कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। वकील ने साफ किया कि अभिनेता न तो पान मसाला बनाने वाले लोगों में शामिल हैं, न ही सर्विस प्रोवाइडर। ऐसे में उन्हें इस केस में शामिल करना कानूनी तौर पर गलत है।

क्यों दर्ज हुई थी शिकायत? 
पान मसाला का विज्ञापन करने को लेकर सलमान खान के खिलाफ कुछ हफ्तों पहले एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। कोटा बीजेपी लीडर और वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने शिकायत दर्ज करते हुए बड़े आरोप लगाए थे। शिकायत में कहा गया कि सलमान खान और पान मसाला कंपनी जनता को गुमराह कर रही है, क्योंकि 5 रुपये के पाउच में असली केसर का इस्तेमाल मुमकिन नहीं है। इसी मामले में कोटा कंज्यूमर कोर्ट में 9 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours