रुद्रपुर: पहले फोन पर सुनी महिला की बात फिर बढ़ीं नजदीकियां, अब ब्लैकमेल कर वसूल रही रकम, जानें पूरा मामला

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, ऊधम सिंह नगर:  रुद्रपुर शहर की पॉश काॅलोनी में रहने वाले अधेड़ की महिला से नजदीकियां बढ़ीं और अब अधेड़ ने महिला पर ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। उसने ट्रांजिट कैंप पुलिस से मौखिक शिकायत की है।

कहा कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात ट्रांजिट कैंप निवासी महिला से हुई थी जिसके बाद उनकी मोबाइल पर बात हुई और दोस्ती के साथ नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों आपस में मिले भी थे। महिला ने कई बार उनसे रुपये मांगे तो उन्होंने दे दिए थे।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई जायरोकॉप्टर की उड़ान पर संकट, निर्माण कार्य रोका

अब वह लगातार रुपये मांग रही है और ब्लैकमेल कर रही है। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बताया कि उनके पास तहरीर नहीं आई है। शिकायतकर्ता ने मौखिक शिकायत में आरोप लगाए हैं। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours