रुद्रपुर: चाइल्ड लाइन ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

खबरे शेयर करे -

  खबर रफ़्तार,रुद्रपुर:कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन ऊधम सिंह नगर के द्वारा जन्मभूमि हाई स्कूल ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर में कक्षा 5 से 10 तक की बालिकाओं के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमे चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा बालिका दिवस के बारे में जानकारी दी गई कि देश में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत पहली बार महिला बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2008 में की थी. राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य लक्ष्य यह है कि देश में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें अहम दर्जा देना , आज के समय भेद-भाव में की बड़ी समस्या है. जो कई क्षेत्रों में व्याप्त है, जैसे कानूनी अधिकार, शिक्षा में असमानता, सुरक्षा, चिकित्सीय देख-रेख, बाल विवाह आदि. इसी के साथ बाल सुरक्षा ,बाल अधिकार,बाल शोषण,बाल विवाह,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से कांस्टेबल रेखा टम्टा व प्रियंका कोरंगा के द्वारा गौरा शक्ति ऐप, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में, साइबर क्राइम, मानव तस्करी व पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 के बारे में बताया गया । साथ ही बच्चो के द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व चाइल्ड लाइन के सवाल किए गए जिसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस दौरान चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो टीम मेंबर नंदनी वर्मा, अंशुल कपूर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से हेड कांस्टेबल नवीन गिरी ,रेखा टम्टा, प्रियंका कोरंका,ममता मेहरा स्कूल मेनेजर डा0 सुमित रॉय प्रधानाचार्य रसपाल अध्यापक पूनम गंगवार आदि रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours