रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पलट दिया T20 क्रिकेट का इतिहास, पहली बार एक पारी में हुआ ऐसा अनोखा कारनामा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्‍ली: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का 25वां मैच वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला गया। यह मुकाबला हाई स्‍कोर‍िंग था, जिसमें मेजबान टीम ने एकतरफा अंदाज में 27 गेंदें शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की।

मैच भले ही मुंबई इंडियंस के नाम रहा हो, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टी20 क्रिकेट का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए।
टी20 क्रिकेट में अनोखा कारनामा

आरसीबी की तरफ से कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (53*) ने शानदार पारियां खेली। मगर इसी पारी में ग्‍लेन मैक्‍सवेल, महिपाल लोमरोर और विजयकुमार विशाक खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। टी20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब तीन बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक जमाए और तीन बल्‍लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए।

ऐसा भी पहली बार हुआ…

इसी प्रकार आरसीबी की पारी टी20 प्रारूप में पहली बार बनी, जहां तीन खिलाड़‍ियों ने अर्धशतक जड़े और एक गेंदबाज ने पांच विकेट चटकाए। डू प्‍लेसी, कार्तिक और पाटीदार ने अर्धशतक जड़े जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए।

बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में कुल पांच बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। मुंबई की तरफ से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े। यह आईपीएल में पांचवां मौका रहा जब पूरे मैच में कुल पांच बैटर्स ने अर्धशतक जमाए।

आईपीएल मैच में पांच 50+ स्‍कोर (सर्वाधिक)

  • पंजाब किंग्‍स बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स, शारजाह, 2020
  • आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई, 2020
  • आरसीबी बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स, बेंगलुरु, 2023
  • सीएसके बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023
  • आरसीबी बनाम एमआई, मुंबई, 2024

यह भी पढ़ें:- ‘मेरा रामायण से गहरा नाता है…’, रणबीर कपूर की फिल्म से जुड़ने पर ‘केजीएफ’ फेम Yash ने तोड़ी चुप्पी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours