ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : यूपी में एसआईआर के बाद 12.55 करोड़ मतदाताओं की आज रफ सूची आ जाएगी। प्रक्रिया में लिस्ट से 2.89 करोड़ नाम हटाए गए हैं। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग मंगलवार को कच्ची मतदाता सूची जारी करेगा। इसमें 12.55 करोड़ मतदाता होंगे। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। यह स्थानांतरित, अनुपस्थित व मृत आदि श्रेणी में हैं। सभी जिलों में ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
यहां बता दें कि आयोग ने 27 अक्तूबर को एसआईआर कराने की घोषणा की थी। उसके बाद 30 नवंबर और 11 दिसंबर को संशोधित कार्यक्रम जारी किए गए। आयोग ने मंगलवार को तीसरी बार एसआईआर का समय बढ़ाया। चुनाव आयोग अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2026 के आधार पर एसआईआर करवा रहा है।

+ There are no comments
Add yours