ख़बर रफ़्तार, रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को चलती कार में अचानक भयानक आग लग गई। वहीं, इस हादसे के दौरान कार में सवार 6 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचने मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते रविवार को मंगलौर के पास गंगनहर पटरी के समीप हुआ है। जहां कार में सवार 6 लोग रुड़की में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। जिसे देखकर चालक ने कार रोक ली। वहीं, देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकलने लगीं। इस हादसे के दौरान कार में बैठे सभी लोग बाहर निकल गए और भागकर जान बचाई। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार 90 प्रतिशत जल चुकी थी।
मंगलौर कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर के छपार निवासी कार चालक महबूब और पांच अन्य लोग रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। इसी बीच कार में भयानक आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई है। फिलहाल, आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
+ There are no comments
Add yours