ख़बर रफ़्तार,देहरादून:मोहनी रोड स्थित एक घर पर अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारोपी ने व्यक्ति के सर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसके बॉडी को बोरी के अंदर पैक कर दिया। एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अशरफ निवासी बिजनौर के रूप में हुई है।
अशरफ सलमान नाम के व्यक्ति के साथ किराए के कमरे में रहता था। वह अभी फरार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच चल रही है। बताया जा रहा कि अशरफ तीन-चार महीने से कमरे में रह रहा था। वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। यह भी जानकारी मिली है मृतक के साथ रहने वाला अरमान भगत सिंह कॉलोनी से एक बिजनेस के नाम पर सात लाख रुपये लेकर भागा है। पुलिस सलमान की तलाश में जुट गई है।
+ There are no comments
Add yours