रोहित शर्मा ने PAK के खिलाफ टॉस जीतकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्‍ड कप में IND ने पहली बार किया यह कारनामा

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्‍ली:  रोहित शर्मा ने शनिवार को एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की। रोहित शर्मा वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाले पहले भारतीय कप्‍तान बने। भारतीय टीम कभी भी वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान से हारी नहीं है।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप के पहले सात मुकाबलों में टॉस की बात करें तो यहां मेन इन ब्‍ल्‍यू 5-2 की बढ़त पर है। दोनों टीमों के बीच 1992 वर्ल्‍ड कप में पहली बार मैच खेला गया था, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था।

टॉस जीतकर चुनी बल्‍लेबाजी

भारतीय टीम ने 1996 और 1999 में भी टॉस जीता और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बल्‍लेबाजी का मौका दिया। पाकिस्‍तान ने 2003 वर्ल्‍ड कप में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। 2011 में फिर भारत ने टॉस जीता और बल्‍लेबाजी का फैसला किया। 2015 वर्ल्‍ड कप में भी भारत ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला किया था।

पाकिस्‍तान ने 2019 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस बार भारत ने जरूर टॉस जीता, लेकिन बल्‍लेबाजी की जगह गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्‍तान ने टॉस के समय कहा कि पिच में ज्‍यादा बदलाव की उम्‍मीद नहीं है, लेकिन शाम के समय ओस भूमिका निभा सकती है।

टॉस के बाद रोहित शर्मा का बयान

रोहित शर्मा ने कहा, ”यह अच्‍छी पिच है, ज्‍यादा बदलाव होने की उम्‍मीद नहीं। ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है और इसे ध्‍यान में रखते हुए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं।” वहीं पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते।

पाक कप्‍तान ने साथ ही कहा, ”हमने दो अच्‍छी जीत दर्ज की। लय हमारे पक्ष में है और हम इसे जारी रखना चाहेंगे। स्‍टेडियम पूरा दर्शकों से भरा हुआ है। हम हर एक मौका का आनंद उठा रहे हैं और बस आनंद लेना चाहते हैं। हमें मैदान पर अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा। हमारा अभ्‍यास सत्र अच्‍छा रहा है।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours