
ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली में बीसलपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात इको वैन और बस की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी वैन में सवार थे और पीलीभीत जा रहे थे।

बरेली के भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर मार्ग पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। बरेली से सवारियों को लेकर जा रही इको वैन मिर्ची ढाबे के समीप बस से टकरा गई। हादसे में वैन सवार तीन लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

+ There are no comments
Add yours